Buxar News: स्कूली बस अनियंत्रित हो गड्ढे में पलटी

प्रखंड अंतर्गत राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा-पुरेंदा लिंक रोड पर कठतर गांव के समीप छात्रों को स्कूल लेकर जा रही बस अनियंत्रित हो गढ्ढे में पलट गयी

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 10, 2025 7:08 PM

चौसा. प्रखंड अंतर्गत राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा-पुरेंदा लिंक रोड पर कठतर गांव के समीप छात्रों को स्कूल लेकर जा रही बस अनियंत्रित हो गढ्ढे में पलट गयी. जिस पर सवार घायल हो गये. बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह चौसा स्थित एक निजी स्कूल की बस कई जगहों पर जाकर बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. जैसे यह बस स्कूल कैंपस के नजदीक पहुंचती उससे पहले ही अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गयी. घटना होते ही अफरा तफरी मच गया. बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. कुछ ही देर में बच्चों को बाहर निकालकर तत्काल चौसा सीएचसी भेजा गया. चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इस घटना की खबर मिलते ही बच्चों के अभिभावक स्कूल के पास पहुंचे. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चौसा निवासी वर्ग दो के छात्र रितेश (7 वर्ष), शिवम (13 वर्ष), विपुल कुमार (10 वर्ष) और चौसा नरायणपुर की दिव्या चौबे (13 वर्ष) का सदर व अन्य जगहों पर इलाज चल रहा है. जबकि अन्य घायल छात्रों की इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है