Buxar News: हर चौक-चौराहे पर तैनात रही पुलिस तीसरी आंख से भी होती रही निगरानी
जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर शुभम आर्य के नेतृत्व में डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च किया गया
डुमरांव
. रामनवमी पर्व के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए रविवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर शुभम आर्य के नेतृत्व में डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च किया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी डुमरांव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडे डुमरांव, थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत डुमरांव की उपस्थिति में डुमरांव थाना से शहीद पार्क रोड से गोला रोड से राजगढ़ चौक तक फ्लैग मार्च किया गया. रामनवमी पर्व के इस अवसर पर डुमरांव अनुमंडल में स्टैटिक दण्डाधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों की 29 व गश्ती दल दण्डाधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों की संख्या 18, जोनल दण्डाधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों की संख्या 01, क्विक रिस्पॉन्स टीम 01, नगर परिषद डुमरांव क्षेत्र अंतर्गत 100 सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है. इसके अतिरिक्त ड्रोन के माध्यम से महत्वपूर्ण स्थलों पर निगरानी रखी जा रही है. जुलूस, शोभायात्रा के मार्ग में हेल्प डेस्क-सह-कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित होकर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे. सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित होकर दायित्वों का निर्वहन करें. सभी ग़श्तीदल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि रामनवमी पर्व के अवसर पर निकलने वाले जुलूस एवं शोभा यात्रा के सभी मार्गों पर लगातार भ्रमणशील रहकर स्थिति का जायजा लेते रहेंगे. संबंधित थानाध्यक्ष एवं दंडाधिकारी द्वारा जुलूस का स्कार्ट सुनिश्चित कराया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
