बक्सर नगर परिषद के अभियान में बाबा नगर से पकड़े गये 80 बंदर

नगर के लोगों को बंदरों से निजात दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को नगर के बाबा नगर में बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया गया.

By ALOK KUMAR | December 17, 2025 10:07 PM

बक्सर. नगर के लोगों को बंदरों से निजात दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में बुधवार को नगर के बाबा नगर में बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया गया. जहां एक बगीचे में प्रतिदिन उत्पात मचाने वाले बंदरों को पकड़ा गया है. इन बंदरों के आतंक से मुहल्ले के एक बड़ी आबादी प्रभावित थी. इससे लोगों को अब राहत मिलेगी. इसके साथ ही बंदरों के काटने के कारण भी ज्यादा की संख्या में प्रतिदिन लोग पीड़ित होते है. प्रतिदिन सदर अस्पताल में 100 की संख्या में कुत्ता एवं बंदर के काटने का मरीज पहुंचते है. जिसमें ज्यादा की संख्या बंदरों के काटने से पीड़ित पहुंचते है. नगर के विभिन्न वार्डों में बंदरों को पकड़ने के कारण उनकी संख्या में कमी आयेगी. इसके साथ ही नगर के लोगों को भी बंदरों के आतंक से मुक्ति मिलेगी. नगर में बंदरों के पकड़ने के दौरान काफी अफरातफरी का माहौल कायम रही. बंदरों के द्धारा इस दौरान काफी आक्रोश दिखा. जहां बारी-बारी से खाना खाने के लालच में 80 से ज्यादा की संख्या में बंदर पकड़े गये. कुछ बंदर इस दृश्य को दिख उच्चे मकानों पर पहुंच अपना आशियाना बना लिया. जिससे वे बच सके. इस संबंध में नगर परिषद के स्वच्छता अधिकारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि अभियान नगरवासियों के शिकायत पर चलाया जा रहा है. अभियान लगातार चलेगा. जिस इलाके एवं लोगों द्धारा शिकायत की जायेगी, उस मुहल्ले में बंदरों को पकड़ने का अभियान चलता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है