मतदान को लेकर भयमुक्त वातारण बनाने को बनी रणनीति

विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर डुमरांव के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गयी.

By AMLESH PRASAD | October 8, 2025 10:23 PM

बक्सर. विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों को लेकर डुमरांव के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गयी. जिसमें निर्वाचन की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस क्रम में क्रिटिकल मतदान केंद्रों की पहचान एवं उन पर विशेष निगरानी करने,चेक पोस्ट पर विधि-व्यवस्था संधारण तथा अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण करने, संवेदनशील एवं संदिग्ध क्षेत्रों में छापामारी कर भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराने एवं मतदाताओं के बीच विश्वास का वातावरण सृजित करने को लेकर रणनीति बनायी गयी. सभी थाना प्रभारियों को संबंधित क्षेत्रों में निरंतर निगरानी करते हुए अवैध शराब, नगदी या प्रलोभन की गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने की हिदायत दी गयी. निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए भयमुक्त एवं पारदर्शी चुनाव कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. ऐसे में सभी अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी एवं समन्वय के साथ कार्य करें. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव ने विधि-व्यवस्था संधारण पर बल देते हुए निर्देश दिया कि सभी थानाध्यक्ष सतर्कता बरतें तथा समय-समय पर गश्ती एवं छापेमारी अभियान चलाकर संवेदनशील क्षेत्रों में शांति बनाये रखें. बैठक में डुमरांव विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है