आज महासंघ गोप गुट के 23वें राज्य सम्मेलन की होगी शुरुआत : लवकुश सिंह
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) का तीन दिवसीय (10, 11 एवं 12 अप्रैल) 23वां राज्य सम्मेलन बक्सर के नगर भवन में 10 अप्रैल को उद्घाटन सत्र से शुरू होगा.
बक्सर. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (गोप गुट) का तीन दिवसीय (10, 11 एवं 12 अप्रैल) 23वां राज्य सम्मेलन बक्सर के नगर भवन में 10 अप्रैल को उद्घाटन सत्र से शुरू होगा. वहीं प्रतिनिधि सत्र का संचालन 12 अप्रैल तक नगर भवन में संपन्न होगा. बुधवार को इसकी जानकारी नगर भवन परिसर में प्रेसवार्ता कर महासंघ (गोप गुट) के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा एवं राज्य सचिव लवकुश सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को नगर भवन में खुला सत्र उद्घाटन से सम्मेलन की शुरुआत होगी. सम्मेलन शुरू होने से पूर्व शिक्षक कर्मचारी जुलूस के शक्ल में शहर के प्रमुख मार्गोँ पर भ्रमण करते हुए नगर भवन पहुंचेंगे. उसके बाद राज्याध्यक्ष निरंजन कुमार सिन्हा द्वारा झंडोतोलन कर शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित किया जायेगा. इसके बाद ऐक्टू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव डिमरी द्वारा खुले सत्र का उद्घाटन किया जायेगा. नेता द्वय ने बताया कि यह राज्य सम्मेलन अधिकार-सामाजिक सुरक्षा व सम्मान-समानता सहित कंपनी राज के चंगुल से देश को वापस करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, संविदा -आउटसोर्स- दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की सेवा नियमित करने, श्रमिकों के कठिन परिश्रम से अर्जित 44 श्रम अधिकारों को वापस लेने, श्रमिक विरोधी, श्रम संहिताओं और नए आपराधिक कानूनों को वापस लेने, सम्मानजनक नौकरियों, वेतन और घृणा से भरे नीतीश – मोदी शासन को निर्णायक रूप से हराने के लिए एकजुट हो जाने के नारे पर आयोजित होगा. इस राज्य सम्मेलन को ऐक्टू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव डिमरी, माले के सांसद सुदामा प्रसाद, माले विधायक अरुण सिंह, अजीत कुमार सिंह, शिव प्रकाश रंजन, स्कीम वर्कर की राष्ट्रीय नेत्री व माले की एमएलसी शशि यादव, धीरेंद्र झा, राष्ट्रीय महासचिव, खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा आदि नेता प्रमुख रूप से संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि मजदूर अधिकारों के लिए संघर्षरत स्कीम वर्कर्स, नियमितीकरण के अधिकार के लिए विजयी संघर्ष का नेतृत्व करने वाले सफाई, संविदा-ठीका व आउटसोर्स कर्मचारी, नौकरियों के ठेकाकरण और पेंशन अधिकारों के कमजोर पड़ने, एनपीएस के खिलाफ ओपीएस के लिए संघर्ष का नेतृत्व करने, सम्मानजनक वेतन, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने, सामाजिक सुरक्षा के लिए राज्य सम्मेलन में भाग लेने जा रहे हैं. महासंघ (गोप गुट) के राज्य सचिव लवकुश सिंह ने बताया कि सम्मेलन में इन मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी. मोदी राज में छीने गए 44 श्रम कानूनों की वापसी, साम्प्रदायिक घृणा व नफरती कारपोरेट -कंपीनी राज व निजीकरण की समाप्ति, पुरानी पेंशन बहाली, ठीका -मानदेय- आउटसोर्स पर रोक एवं सामाजिक सुरक्षा की गारंटी ,स्कीम वर्कर को गुलामों की तरह खटाने पर रोक एवं सरकारी कर्मी का दर्जा तथा ओपीएस -ग्रेच्युटी-समान काम- समान वेतन लागू करने जैसे विषय पर व्यापक चर्चा की जायेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में महासंघ (गोप गुट) के महासचिव – प्रेमचंद कुमार सिन्हा, लवकुश सिंह, राज्य सचिव, जिला सचिव बक्सर- महेंद्र प्रसाद, महासंघ (गोप गुट), पटना जिला सचिव- मनोज कुमार यादव, नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे के राष्ट्रीय प्रचार सचिव डॉ कमल उसरी सहित सुरेंद्र सिंह, छठु लाल, दीपक कुमार रजक, ओमप्रकाश कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
