Buxar News: लंबे समय से फरार चल रहे छह वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग छह जगहों से शुक्रवार को विशेष समकालीन अभियान के तहत गश्ती के दौरान पुलिस ने सात वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 5, 2025 9:45 PM

डुमरांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग छह जगहों से शुक्रवार को विशेष समकालीन अभियान के तहत गश्ती के दौरान पुलिस ने सात वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. लंबे समय से फरार चल रहे सभी वारंटियों पर न्यायालय से वारंट जारी किया गया था. थानाध्यक्ष मतेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार शुक्रवार को विशेष अभियान के तहत गश्ती के दौरान छह अलग-अलग जगहों से फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. सभी फरार वारंटियों को छापेमारी कर घर से गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वारंटी की पहचान रोहित कुमार, पिता स्वर्गीय ललन प्रसाद, स्थान निमेज टोला डुमरांव, थाना डुमरांव, राजू डोम उर्फ़ राजपूत डोम, पिता ललन डोम. स्थान शनिचरा स्थान डुमरांव, थाना डुमरांव, आकाश राजभर, पिता राजकुमार राजभर, स्थान महरौरा, थाना डुमरांव, सरल राजभर, पिता राम मूनी राजभर, थाना डुमरांव, लोहा राजभर उर्फ सुधीर, पिता स्वर्गीय योगेंद्र राजभर, थाना डुमरांव, रमेश कुमार, पिता स्वर्गीय विश्वनाथ प्रसाद, स्थान नथुनी के बाग, थाना डुमरांव, को न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. ये सब वारंटी पूर्व के कांड में लंबे समय से फरार चल रहे थे. सभी वारंटियों को एनबी डब्लू के तहत विशेष अभियान चलाकर शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है