buxar news : ट्रेनिंग से गायब 86 मतदानकर्मियों से शोकॉज, वेतन पर लगी रोक

buxar news : 24 घंटे में जवाब नहीं देने पर प्राथमिकी दर्ज कर की जायेगी कार्रवाईचुनावी दायित्वों को गंभीरता से न लेना पड़ा महंगा

By SHAILESH KUMAR | October 12, 2025 10:04 PM

बक्सर. विधानसभा आम निर्वाचन के संचालन हेतु शनिवार को आयोजित प्रथम प्रशिक्षण से अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिर गयी है. मतदान कर्मियों के प्रथम प्रशिक्षण का आयोजन शनिवार को एमपी हाइस्कूल व नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में किया गया था, जिसमें गायब रहने वाले कर्मियों 86 कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में कुल 960 पीठासीन पदाधिकारियों को एमपी उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण दिया गया व 760 मतदान कर्मी–2 का प्रशिक्षण नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में संपन्न हुआ. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में संचालित हो रहा है, जो 17 अक्तूबर तक चलेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में 46 पीठासीन पदाधिकारी एवं 40 द्वितीय मतदान पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये थे, जिनका वेतन अगले आदेश तक स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण प्राप्त न होने वाले संबंधित कर्मियों के विरुद्ध निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अन्य कार्रवाई की जायेगी. निर्वाचन आयोग के आदेश पर हुई इस कार्रवाई से कर्मियों में हड़कंम मच गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है