Buxar News : कलियुग में ईश्वर के नाम का स्मरण करने से मिलती है मुक्ति : जीयर स्वामी

केसठ गांव में आयोजित मां काली के प्राणप्रतिष्ठा समारोह के तहत शतचंडी महायज्ञ के कार्यक्रम में त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य, प्रसिद्ध संत जीयर स्वामी जी महाराज ने प्रवचन दिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 6, 2025 10:32 PM

केसठ. मंगलवार को प्रखंड के केसठ गांव में आयोजित मां काली के प्राणप्रतिष्ठा समारोह के तहत शतचंडी महायज्ञ के कार्यक्रम में त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य, प्रसिद्ध संत जीयर स्वामी जी महाराज ने प्रवचन दिया. उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि कलयुग में मुक्ति प्राप्त करने का मार्ग अत्यंत सरल और सुगम है, और इसे प्राप्त करने के लिए केवल हरि नाम का स्मरण ही पर्याप्त है. स्वामी जी ने बताया कि पहले के युगों में ऋषि-मुनि तपस्या और कठिन साधना करके ईश्वर की कृपा प्राप्त करने का प्रयास करते थे, लेकिन इस कलयुग में गृहस्थ रहते हुए भी लोग ईश्वर का नाम स्मरण करके मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मनुष्य की जीवन यात्रा में उसे बार-बार अपने उद्देश्य से भटकने का खतरा होता है, और यही कारण है कि उसे कष्टों का सामना करना पड़ता है. स्वामी जी ने यह भी कहा कि मनुष्य को अपने आचार, विचार और व्यवहार में शुद्धता बनाये रखनी चाहिए. ईश्वर के नाम का स्मरण कहीं भी और किसी भी स्थान पर किया जा सकता है. उन्होंने गांववासियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपनी दैनिक गतिविधियों में ईश्वर के नाम का स्मरण करने का प्रयास करना चाहिए. स्वामी जी महाराज ने केसठ पहुंचने पर विधिवत मां काली की पूजा-अर्चना भी की. इस अवसर पर गांव में एक अद्भुत धार्मिक वातावरण था और लोगों की भारी भीड़ स्वामी जी के दर्शन के लिए जुटी थी. महायज्ञ आचार्य दयानंद मिश्र की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है, और इस दौरान जय घोष से पूरा वातावरण गूंज उठा. इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विद्या भारती, मुखिया अरविंद कुमार सिंह, रवि सिंह, राजू दुबे, संजय उपाध्याय, मोहित दुबे, अनिल उपाध्याय, विकास चौधरी, मुकुंद कुमार, अशोक सिंह सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है