Buxar News: चोरी के मोबाइल के साथ आरपीएफ के हत्थे चढ़ा चोर

चोरी के एक एंड्रॉइड मोबाइल सेट के साथ एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 18, 2025 9:36 PM

बक्सर

. चोरी के एक एंड्रॉइड मोबाइल सेट के साथ एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत चलाए गए अभियान के तहत यह सफलता रेलवे सुरक्षा बल के स्थानीय टीम को हाथ लगी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी श्रीभगवान ठाकुर के 21 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई. आरपीएफ टीम द्वारा पकड़ने के बाद आरोपी मनीष को कानूनी प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्रवाई हेतु बक्सर रेल पुलिस को सौंप दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए स्थानीय पोस्ट के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक कुंदन कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान बक्सर स्टेशन से उक्त आरोपी को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया. जिसकी तलाशी लने पर उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ. जिसके बारे में पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि उसने गाड़ी संख्या 12505 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में सवार यात्री से उक्त मोबाइल की चोरी की थी. उन्होंने बताया कि दानापुर रेल मंडल के वरीय सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देश पर गठित आरपीएफ की टीम द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत चेकिंग की जा रही थी. जिसमें मोबाइल के साथ चोर को पकड़ने में कामयाबी मिली. टीम में एसआई विजेंद्र मुवाल,कांस्टेबल ब्रजेश राय व कांस्टेबल राहुल यादव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है