संचारी रोग को लेकर कम्युनिटी एडवाइजरी बोर्ड की हुई समीक्षात्मक बैठक, दिये निर्देश
जिला स्वास्थ्य समिति बक्सर के सभा कक्ष में जिला संचारी रोग पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर शालिग्राम पांडे के अध्यक्षता में कम्युनिटी एडवाइजरी बोर्ड की द्वितीय समीक्षात्मक बैठक हुई.
बक्सर. जिला स्वास्थ्य समिति बक्सर के सभा कक्ष में जिला संचारी रोग पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर शालिग्राम पांडे के अध्यक्षता में कम्युनिटी एडवाइजरी बोर्ड की द्वितीय समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में बीएसएसीएस डीआईएस डॉक्टर जितेंद्र कुमार लाल ने वर्चुवल काॉफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि जयप्रभा ग्राम विकास मंडल टीआई प्रोजेक्ट बक्सर का कार्यशैली कार्य क्षमता तथा कार्य की रूपरेखा बहुत ही सराहनीय है. मैं स्पॉट चेक में 6 हॉटस्पॉट का विजिट अब तक कर चुका हूं. कुछ स्टेट होल्डर और नेटवर्क ऑपरेटर से भी मिल चुका हूं. इसके बाद परियोजना प्रबंधक नरेंद्र कुमार पांडेय द्वारा पीएमपीएसइ में अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी गई. इन्होंने कहा कि अब तक 50 प्रतिशत काम हो चुका है. इस बैठक के बाद बैक चेक होगा. इसके बाद आगे का माइक्रो प्लान बनेगा तथा पीएमपीएससी सर्वे का कार्य किया जायेगा. इस बैठक में एमओ आईसीटीसी डॉक्टर अमलेश कुमार, आईसीडीएस शिव कृपाल दास टीआईपी डॉ अशोक कुमार सिंह, मोहम्मद खालिद टीआइ क्लीनिक डॉ वी कुमार एवं टीआइ परियोजना के सभी स्टाॅफ तथा अन्य सामुदायिक सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
