Buxar News: सड़क पर चढा पानी,आवागमन पर लगाया गया पाबंदी

गंगा का रौद्र रूप दियारावासियों को सकते में डाल दिया है.गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से तटवर्ती इलाके के लोग भयभीत हैं.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 19, 2025 5:47 PM

सिमरी. गंगा का रौद्र रूप दियारावासियों को सकते में डाल दिया है.गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से तटवर्ती इलाके के लोग भयभीत हैं.गंगौली से जनेश्वर मिश्र पुल को जोडने वाली एप्रोच पथ पर पानी भर जाने से राहगीरों को दुर्घटनाग्रस्त होने का भय सता रहा है.प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती शहर बलिया से लोगों का संपर्क टूट गया है.शनिवार को एहतियात के तौर पर अंचल प्रशासन द्वारा गंगौली से जनेश्वर मिश्र पुल तक जाने वाली सड़क को बैरिकेडिंग कर आवागमन पर पुरी तरह से रोक लगा दी गयी है. बाढ प्रभावित गंगौली बलिया सड़क को दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर आवागमन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गयी है. अंचलाधिकारी भगवतीशंकर पाण्डेय ने बताया की गंगौली से जनेश्वर मिश्र पुल तक जाने वाली सडक पर बाढ की चढ जाने की वजह से सड़क पर बैरिकेडिंग कर आवागमन पर पाबंदी लगा दी गयी है.गंगौली के समीप तीन गोताखोर की तैनाती की गयी है.उन्होंने बताया की संबंधित थाना को सतत निगरानी करने के लिए निर्देशित किया गया है.सीओ ने बताया की एहतियात के तौर पर आवागमन को बंद किया गया है.जैसे ही जलस्तर घटेगा आवागमन पुनः बहाल कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है