Buxar News : डुमरांव में 7.2 मिमी बारिश से गर्मी से राहत, पूरी रात गुल रही बिजली
डुमरांव में सोमवार देर रात मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे तेज आंधी और बारिश के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार सुबह 8 बजे तक 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी, जिससे जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं शादी-ब्याह जैसे आयोजनों में खलल पड़ा.
डुमरांव. डुमरांव में सोमवार देर रात मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे तेज आंधी और बारिश के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मंगलवार सुबह 8 बजे तक 7.2 मिमी बारिश दर्ज की गयी, जिससे जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं शादी-ब्याह जैसे आयोजनों में खलल पड़ा. लोगों ने बताया कि इस लग्न के मौसम में कई जगह विवाह कार्यक्रम चल रहे थे, लेकिन अचानक मौसम बदलने से पंडाल और सजावट उजड़ गये. तेज हवा और बारिश के कारण कई सड़कों और गलियों में पानी भर गया. बिजली आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण इलाकों में रातभर अंधेरा पसरा रहा, जिससे लोगों को खासकर पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा. किसानों को भी नुकसान झेलना पड़ा. खेतों में रखे गेहूं के डंठल, भूसे और बोझे भीग गये, जिससे अनाज के नुकसान की आशंका है. कई किसानों ने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण कटाई के बाद खेतों में पड़ी फसल प्रभावित हो गयी है. कृषि सलाहकार दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि बारिश की मात्रा रिकॉर्ड की गयी है और किसानों को फसल बचाव के लिए सुझाव भी दिये जायेंगे. वहीं, मौसम बदलने के बाद क्षेत्र में दोपहर होते-होते फिर से तेज धूप निकल आयी, जिससे मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
