जेल के कैदी परिजनों को कर सकेंगे कॉल

बक्सर : कोरोना के कहर के बीच जेल प्रशासन ने कैदियों की उनके परिजनों से मुलाकात का नया तरीका ढूंढ़ निकाला है. आमने-सामने की मुलाकात के बजाय अब कैदियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करायी जायेगी. बक्सर सेंट्रल जेल में अब कैदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत अपने परिजनों से बातचीत कर सकते हैं. […]

By Prabhat Khabar | April 4, 2020 3:41 AM

बक्सर : कोरोना के कहर के बीच जेल प्रशासन ने कैदियों की उनके परिजनों से मुलाकात का नया तरीका ढूंढ़ निकाला है. आमने-सामने की मुलाकात के बजाय अब कैदियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करायी जायेगी. बक्सर सेंट्रल जेल में अब कैदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत अपने परिजनों से बातचीत कर सकते हैं. यह व्यवस्था बक्सर सेंट्रल जेल में लागू कर दी गयी है. इससे कैदियों के साथ परिजनों ने भी राहत की सांस ली है. बात करने के लिए परिजनों को जेल प्रशासन की बेवसाइट के लिंक से मोबाइल, कंप्यूटर व लैपटॉप से जुड़ना होगा. वेरिफिकेशन के बाद जेल में बने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम के पास संबंधित बंदी को लाया जायेगा. इसके बाद परिजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कर सकेंगे.

जेलर सतीश कुमार ने बताया कि ई- मुलाकात से कैदियों और परिजनों की बात करायी जायेगी. इसके लिए कैदियों द्वारा परिजन के उपलब्ध कराये गये नंबर पर बात करने की सुविधा भी दी जा रही है. बता दें कि 15 मार्च से पूरे राज्य में कैदियों और उनके परिजनों के बीच मुलाकाती जेल विभाग द्वारा बंद कर दिया गया था. जिसे लेकर कैदियों और उनके परिजनों के बीच मुलाकात के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी. कैदियों और परिजनों की परेशानी को देखते हुए जेल प्रशासन ने मुलाकात के तहत कैदियों और उनके परिजनों से बात करने के लिए नया तकरीब ढूंढ़ ली है, जिससे दोनों को फायदा मिल रहा है. वहीं परिजन घर बैठे ही जेल में बंद अपने परिजन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत आराम से बात कर रहे हैं. इससे उनका समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है.

Next Article

Exit mobile version