Buxar News: संतोष हत्याकांड में पुलिस ने लिया तीन को हिरासत में
बासुदेवा थाना के अमीरपुर डेरा गांव में हुए संतोष महतो की हत्या मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है.
नावानगर. बासुदेवा थाना के अमीरपुर डेरा गांव में हुए संतोष महतो की हत्या मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है.जिसके आधार पर पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.हालांकि पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि नहीं है.जब इस संबंध में बासुदेवा ओपी प्रभारी मधुबाला भारती से पूछा गया तो उन्होंने हिरासत में लेकर पूछताछ की पुष्टि नहीं किया.ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि बासुदेवा पुलिस तीन लोगों को पकड़ कर ले गई है.सम्भवतः आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी जाएगी.सनद रहे कि अमीरपुर डेरा गांव निवासी संतोष महतो को शौच करने के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था.इसको लेकर मृतक के पत्नी द्वारा अज्ञात अपराधियों पर बासुदेवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
