Buxar News: चाकू से मारकर एक व्यक्ति को किया घायल पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच

थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में शनिवार की सुबह गांव के ही एक युवक ने अपने पड़ोस के लगभग 47 वर्षीय व्यक्ति ज्योति प्रकाश सिंह पिता विजय नारायण सिंह पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें घायल कर दिया

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 28, 2025 5:50 PM

राजपुर . थाना क्षेत्र के डिहरी गांव में शनिवार की सुबह गांव के ही एक युवक ने अपने पड़ोस के लगभग 47 वर्षीय व्यक्ति ज्योति प्रकाश सिंह पिता विजय नारायण सिंह पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह सुबह में शौच के लिए बधार जा रहे थे. तभी गांव के ही एक युवक शैलेन्द्र उर्फ लाली कुशवाहा ने अचानक पीछे से उन पर हमला कर दिया.घायल व्यक्ति ने दिए बयान में बताया कि आरोपी ने पीछे से पकड़कर उनके ऊपर सात बार चाकू से वार किया. किसी तरह वह भागकर अपने दरवाजे तक पहुंचकर बेहोश होकर गिर पड़े. परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा.जहां इनका इलाज चल रहा है.परिजनों ने बताया कि घायल व्यक्ति अपने पुराने मकान से नया मकान बनाने के कार्य में लगे हैं. घटना के वक्त भी वह निर्माण स्थल की ओर जा रहे थे. इसी समय आरोपी ने हमला किया. ग्रामीणों के बीच घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है.इधर घायल व्यक्ति का कहना है कि आरोपी को एक-डेढ़ साल पहले किसी बात को लेकर डांट लगाई थी तभी से वह नाराज चल रहा था.राजपुर थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस कई बिंदु से मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है