Buxar News: होली को लेकर जगह-जगह तैनात किये गये पुलिस बल व दंडाधिकारी

होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिये गये हैं

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 11, 2025 9:51 PM

बक्सर

. होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस बल, पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिये गये हैं. होली पर्व के साथ-साथ इस माह रमजान का महीना भी चल रहा है. जिस कारण विशेष सतर्कता बनाए रखने के लिए सभी दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. विधि व्यवस्था को लेकर सभी थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक, अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में नजर बनाये रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिला अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देशित किया गया है कि अग्निशाम संयत्रों को अग्निक बल के साथ जिला नियंत्रण कक्ष, समाहरणालय बक्सर, मॉडल थाना, बक्सर व डुमरांव थाना पर एक-एक तैयार हालत में अग्निशमन वाहन व अग्निशमन दल के साथ प्रतिनियुक्ति करेंगे व अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव के निर्देश के अनुसार कार्य करेंगे. साथ ही होलिका दहन के लिए चिह्नित स्थलों का अगलगी के दृष्टिकोण से पूर्व सत्यापन करेंगे. कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी से होलिका दहन के अवसर पर सभी चिन्हित स्थानों एवं मार्गों में लटकते व अनावश्यक तारों से संबंधित सूची प्राप्त कर उसकी मरम्मत कराना सुनिश्चित करें. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर तथा डुमरांव सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे व आवश्यकतानुसार विधि सम्मत कार्रवाई करेंगे. असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निर्देशित किया गया कि सदर अस्पताल बक्सर, अनुमण्डलीय अस्पताल डुमरांव एवं सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों के एक दल को पर्याप्त मात्रा में दवाइयों एवं एम्बुलेंस के साथ तैयार स्थिति में रखना सुनिश्चित करेंगे. सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकाय बक्सर जिला को निर्देश दिया गया कि उक्त पर्व के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत नगर निकाय क्षेत्र में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है