पीएम मोदी की सभा आज, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

क्सर की धरती पर तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन शनिवार को होने जा रहा है. अहिरौली में एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के जनसमर्थन में होने वाली सभा को लेकर तीन वॉटर प्रूफ भव्य पंडाल बनाये गये हैं

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 9:35 PM

बक्सर. बक्सर की धरती पर तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन शनिवार को होने जा रहा है. अहिरौली में एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के जनसमर्थन में होने वाली सभा को लेकर तीन वॉटर प्रूफ भव्य पंडाल बनाये गये हैं. कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को आइजी सुरक्षा समेत जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, एसपी, डीएसपी, एसडीओ समेत तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी पूरे दिन डंटे रहे. बीजेपी के शाहाबाद क्षेत्र के प्रभारी डॉ अशोक भट्ट ने कहा कि अभेद सुरक्षा के बीच पीएम की सभा में तकरीबन एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. वीआइपी, वीवीआइपी, मीडिया गैलरी समेत महिलाओं के लिए अलग से गैलरी बनाया गया है. सभा स्थल के पीछे तीन हेलीपैड बनाया गया है. उन्होंने बताया कि हेलीपैड पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने को लेकर भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा जर्मन हैंगर, ग्रीन रूम समेत प्रशासनिक अधिकारियों के लिये कई काॅटेज भी बनाया गया है. जबकि सभा स्थल पर कई सीसीटीवी कैमरा भी लगाये गये हैं. जबकि पीएम की भाषण सुनने के लिए स्क्रीन टीवी भी लगाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version