Buxar News: पौधरोपण कर धरती बचाने का लिया संकल्प
प्रखंड के भलुहा में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करते जल जीवन हरियाली मिशन को गति दिया
राजपुर. प्रखंड के भलुहा में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधारोपण करते जल जीवन हरियाली मिशन को गति दिया. पूर्व मुखिया मिथिलेश पासवान, पूर्व प्रखंड प्रमुख बबीता देवी ने अपने निजी जमीन पर लगभग 200 पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया पौधारोपण कर धरती को बचाने के लिए संकल्प लिया. मिथिलेश पासवान ने कहा कि कोरोना काल में बहुत से लोग ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया. यह लोगों को सोचने पर विवश कर दिया कि आने वाले दिनों में अगर हम अभी नहीं जगे तो धरती पर मानव जीवन खतरे में पड़ जाएगा. जिसके लिए हम सभी को अभी से ही जगने की जरूरत है. हम कितना भी पौधा लगा ले जब तक सभी के दिल में पर्यावरण सुरक्षा के प्रति भाव नहीं जगेगा तब तक हम उसकी रक्षा नहीं कर सकते हैं. वर्तमान समय में मौसम में लगातार परिवर्तन होने से जनजीवन एवं फसल चक्र भी पूरी तरह से प्रभावित है. समय पर खेती का नहीं होना एवं बेमौसम प्राकृतिक प्रकोप का होना ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव है. इन सभी से बचने के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जरूरत है. हर व्यक्ति को अपने माँ के नाम पर दो पौधा जरूर लगाना चाहिए. इस मौके पर मोनिका कुमारी, काजल कुमारी, जगदंबा सिंह, अनिल चौधरी, अंबुज चौबे, हरेंद्र यादव, चुटुर यादव सहित अन्य लोगों ने भी पौधरोपण करने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
