Buxar News: भगवान वामन की छत्रछाया में आयोजित हुआ वनभोज

सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर, रामरेखाघाट,बक्सर विद्यालय ने भगवान विष्णु के पंचम अवतार भगवान वामन की जन्मस्थली पर धूमधाम से वनभोज का आयोजन किया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 19, 2025 9:42 PM

बक्सर

. सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर, रामरेखाघाट,बक्सर विद्यालय ने भगवान विष्णु के पंचम अवतार भगवान वामन की जन्मस्थली पर धूमधाम से वनभोज का आयोजन किया गया. यह स्थान पतित पावनी गंगा और ठोरा नदी के पावन संगम पर प्राकृतिक वातावरण में स्थित बक्सर का पुराण में चर्चित एक रमणीक स्थल है. बच्चों ने श्रद्धा के साथ भगवान वामन और उनके द्वारा स्थापित भगवान वामनेश्वर को प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना की और खुशी-खुशी वनभोज का आयोजन किया. नया बाजार के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार और बालिका खंड के प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम में पहुँचकर व्यवस्था की सराहना की. प्रधानाचार्य जैनेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने आगत सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया. मौके पर सुनील दुबे, उमेश कुमार पाठक, माया देवी, ममता सिंह, सीमा सिंह, एकता कुमारी, प्रो.मुक्तेश्वरनाथ शास्त्री और मंदिर के पुजारी आदि उपस्थित रहे. इस अवसर पर जेल प्रशासन का यथोचित सहयोग प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है