Buxar News : पुलिस केंद्र में गृहरक्षक भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा मई में

गृहरक्षक पद पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. जिले में कुल 312 स्वयंसेवी गृहरक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा मई माह के द्वितीय और तृतीय सप्ताह में होगी. यह परीक्षा पुलिस केंद्र में होगी और इसकी प्रक्रिया 25 से 30 दिनों तक चलेगी.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 29, 2025 10:09 PM

बक्सर. गृहरक्षक पद पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. जिले में कुल 312 स्वयंसेवी गृहरक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा मई माह के द्वितीय और तृतीय सप्ताह में होगी. यह परीक्षा पुलिस केंद्र में होगी और इसकी प्रक्रिया 25 से 30 दिनों तक चलेगी. यह जानकारी गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम अंशुल अग्रवाल और गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा के साथ चर्चा करते हुए दी गयी. जिला समादेष्टा ने बताया कि कुल 23,374 आवेदन प्राप्त हुए हैं. परीक्षा का संचालन आरएफआइडी और लेजर तकनीक पर आधारित होगा, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके. शारीरिक दक्षता परीक्षा में सबसे पहले दौड़ होगी, जो सुबह 04 बजे से शुरू होगी. एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी होगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, शारीरिक माप अनिवार्य होंगे, हालांकि इनका अंतिम मेरिट में कोई असर नहीं पड़ेगा. अंतिम मेरिट में गोला फेंक, ऊंची कूद और लंबी कूद के अंक जोड़े जायेंगे. तीनों श्रेणियों के लिए कुल 15 अंक निर्धारित किये गये हैं, जिनमें से प्रत्येक में 5 अंक दिये जायेंगे. इस प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए सभी संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिये गये हैं. परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाले अभ्यर्थियों के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया जायेगा, जो उन्हें गृहरक्षक के रूप में सेवा करने का अवसर प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है