नया भोजपुर थाने के समीप कूड़ा डंपिंग करने से लोग परेशान
नगर परिषद के मनमानी रवैये से लोग अक्सर परेशान रहते हैं. कभी नली-गली तो कभी रोड रास्ते को लेकर स्थानीय लोग परेशान रहते हैं.
डुमराव. नगर परिषद के मनमानी रवैये से लोग अक्सर परेशान रहते हैं. कभी नली-गली तो कभी रोड रास्ते को लेकर स्थानीय लोग परेशान रहते हैं. इसके साथ ही नगर में जहां तहां कूड़ा डंपिंग करना एक बड़ी समस्या बन गयी है. बस्ती में या रोड के किनारे कूड़ा डंपिंग करने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नगर परिषद के अंतर्गत आने वाला नया भोजपुर थाने के पास फोर लेन के समीप कूड़ा डंपिंग करने से आने जाने वाले राहगीरों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि यहां पर फोर लेन होने के कारण लोगों को ज्यादा आवागमन रहता और यही से सर्विस रोड कटकर भोजपुर चौंक तथा गांव में भी जाता हैं. आस पास के रहने वाले लोग यहां पर कूड़ा डंपिंग करने से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि कूड़े से निकलने वाले बदबू के कारण यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है. कामलाकानत पांडे, कलामु दिन का कहना हैं कि नगर परिषद के कर्मचारी को मना करने पर भी वो लोग नहीं मानते हैं. हालांकि इस तरह की स्थिति नगर में हर तरफ देखने को मिल जायेगी. लोगों का कहना है कि आस पास में रहने वाले को काफी भय सताता रहता है कि कहीं कोई गंभीर संक्रमण बीमारियों की चपेट में न आ जाये. लोगों ने बताया कि इसी तरह से नया भोजपुर कांव नदी पुल के पास भी कूड़ा डंप किया जा रहा है, जहां लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
