Buxar News: पुलिया के सामने धंसी है सड़क, दुर्घटना की आशंका जता रहे लोग

प्रखंड के कोरानसराय पंचायत के चौगाई की ओर जाने वाले सड़क स्थित काव नदी पुलिया पर चढाई करने के पहले वाहन चालकों को हादसा होने का डर सताता रहता है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 27, 2025 5:15 PM

डुमरांव .

प्रखंड के कोरानसराय पंचायत के चौगाई की ओर जाने वाले सड़क स्थित काव नदी पुलिया पर चढाई करने के पहले वाहन चालकों को हादसा होने का डर सताता रहता है, लोगों ने बताया कि पुलिया के सामने महिनों से सड़क पर गड्ढे उभरे हुए हैं और सड़क धंसी हुयी है. जिसके कारण इस सड़क और पुलिया पर चढाई के दौरान ओवरलोड वाहने हिचकोलें खातीं हैं, जिसको देखकर आसपास के लोग दुर्घटना होने की आशंका जताते हैं. लोगों ने बताया कि काव नदी पुलिया के चढाई करते वक्त बडे़ छोटे वाहन जब हिचकोलें लेते हैं तो ऐसी आशंका बनी रहती है कि कही दुर्घटना न हो जाए, जब कि इस जगह यह सड़क कई माह से धंसी हुयी है. लोगों ने बताया यहां बार बार गड्ढे को भरकर मरम्मत किया गया लेकिन ठीक से मरम्मत नहीं होने से लगातार बड़े छोटे वाहनों के आवागमन के बाद फिर वही स्थिति बन जाती है और सड़क पर गड्ढा बनने के साथ इस जगह सड़क धंस जाती जब कि हल्की बारिश होने पर गड्ढों में जलजमाव बन जाता है, लोगों ने बताया कि इस सड़क से दिन-रात हजारों वाहनों का परिचालन होता है फिर भी इस जगह धसी सड़क और बने गड्ढों की मरम्मत नही की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है