Buxar News: उत्साह के साथ मनाया गया पेंशन उत्सव
प्रखंड सभा कक्ष में सरकार के निर्देश पर पेंशन उत्सव का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने की.
राजपुर
. प्रखंड सभा कक्ष में सरकार के निर्देश पर पेंशन उत्सव का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने की. जिसमें विभिन्न गांव से पहुंचे पेंशनधारियों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में वृद्ध, विधवा ,दिव्यांग एवं अन्य नागरिकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान किया गया. सभी लाभुकों के खाते में 1100 रुपये की राशि भेजी गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेंशनधारियों को संबोधन में कहा हमारी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं. आज महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं, और समाज में सम्मान पूर्वक जीवन जी रही है. हमने जितना महिलाओं के लिए किया उतना किसी और सरकार ने नहीं किया.बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत के पेंशनधारियों के खाते में लाखों रुपए की राशि उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी गयी. उन्होंने इस सामाजिक सुरक्षा की दिशा में सरकार की मजबूत पहल बताया.यह कार्यक्रम सभी पंचायतों में किया गया. जहां लाभार्थियों की भारी भीड़ रही. पेंशन मिलने से वृद्धजनों, विधवाओं एवं दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी की झलक दिखाई दे रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
