मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत चार दिनों में आये एक लाख 26 हजार आवेदन
जिले में पिछले चार दिनों में जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत रिकॉर्ड आवेदन किया है.
बक्सर. जिले में पिछले चार दिनों में जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत रिकॉर्ड आवेदन किया है. सात सितंबर से शुरू आवेदन की प्रक्रिया में चार दिनों में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होते ही गांव-गांव में महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. योजना के तहत जीविका ग्राम संगठन में महिलाओं का निःशुल्क आवेदन भरा जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में सीधे दस हजार रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए जायेंगे. रोजगार की शुरुआत और आकलन उपरांत, आवश्यकता अनुसार दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी प्रदान की जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना का शुभारंभ सात सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. जीविका डीपीएम दयानिधि चौबे ने बताया कि प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य को इस योजना का लाभ दिया जाना है. महिलाओं को योजना के प्रति जागरूक करने एवं आवेदन प्रक्रिया में सहयोग के लिए प्रत्येक ग्राम संगठन की विशेष बैठक आयोजित की जा रही है. जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं के आवेदन ग्राम संगठन स्तर पर भरे जा रहे हैं. जो महिलाएं अभी समूह से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें पहले समूह से जोड़कर लाभ दिया जायेगा. जीविका समूह में जुड़ने के लिए भी अलग प्रपत्र उपलब्ध हैं. इसमें महिलाओं की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए, महिला या उसके पति आयकरदाता नहीं होने चाहिए तथा न ही आवेदिका या उसके पति किसी भी सरकारी संस्था में नियमित या संविदा कर्मी नहीं होने चाहिए. योजना के तहत प्राप्त राशि से महिलाएं अपना खुद का रोजगार शुरू कर सकेंगी. केवल बक्सर जिले में अब तक कुल 1 लाख 26 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. ग्रामीण विकास विभाग, बिहार के तहत जीविका के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में आवेदन ग्राम संगठन में लिए जा रहे हैं, जबकि शहरी क्षेत्रों की महिलाएं, जो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं, क्षेत्र स्तरीय संगठन में आवेदन दे सकती हैं. जागरूकता वाहन (रथ) के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इन वाहनों में लगे एलइडी स्क्रीन से जानकारी प्रसारित की जा रही है. आज जिले के चार प्रखंड डुमरांव, ब्रह्मपुर, राजपुर एवं सदर में सुबह व शाम दो पालियों में जागरूकता रथ का आयोजन किया जा रहा है. जिले भर में 26 सितंबर तक यह प्रचार अभियान चलेगा. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु राज्य एवं जिला स्तर के अधिकारी प्रखंडों में जीविका कर्मियों एवं जीविका दीदियों को निरंतर सहयोग प्रदान कर रहे हैं. वहीं आज से शहरी क्षेत्रों में भी महिलाओं के लिए ऑनलाइन जुड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
