Buxar News: शरण के दो दिन बाद वृद्ध ने तोड़ा दम

स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रखंड स्थित रैन बसेरा में रविवार को एक वृद्ध की मौत हो गयी.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 1, 2025 9:08 PM

डुमरांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रखंड स्थित रैन बसेरा में रविवार को एक वृद्ध की मौत हो गई. हालांकि मौत का कारण पता नहीं चल पाया. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों के द्वारा दो दिन पहले नगर में भटक रहे एक वृद्ध को रेन बसेरा में पहुंचा दिया गया था. ग्रामीणों के द्वारा उनसे नाम, गांव पूछा गया तो वो नहीं बता पा रहे थे. उनकी याददाश्त कमजोर होने की वजह से वह कुछ भी बताने में असमर्थ थे. इसके बाद ग्रामीणों ने उनको रेन बसेरा में पहुंचा दिया. जहां पर वो दिन तक ठीक रहे. रविवार की सुबह अचानक तबीयत खराब होने से उनकी मौत हो गई. इसकी जानकारी देते हुए डुमरा थाना के अपर थाना प्रभारी संजीत कुमार शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले एक वृद्ध को ग्रामीणों के द्वारा रेन बसेरा में पहुंचा दिया गया था. जहां पर उनकी रविवार को मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि उनकी पहचान भृगूनाथ चौधरी, उम्र लगभग 70 वर्ष, गांव बनीजी डेरा, थाना डुमरांव के रूप में हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है