Buxar News: संकल्प हमारा टूटे नहीं, एक भी मतदाता छूटे नहीं

बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जद यू द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 10, 2025 7:14 PM

सिमरी

. बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जद यू द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जदयू के प्रदेश सचिव विनोद राय के नेतृत्व में जद यू कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस मौके पर जनतादल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव विनोद राय ने कहा कि विकास पुरुष नीतीश कुमार के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जद यू जागरूकता अभियान के माध्यम से संकल्प हमारा टूटे नहीं, एक भी मतदाता छूटे नहीं, फर्जी नाम जुटे नहीं,सही नाम कटे नहीं. सीएम नीतीश ने दी आवाज, चलो सत्यापन कराएं आज के नारों के साथ लोगों को मतदाता पुनरीक्षण कराने का संदेश दिया जा रहा है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक-एक वोट लोकतंत्र के लिए अमूल्य है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.जद यू कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह जगह विभिन्न माध्यमों से लोगो को मतदाता नामावली का सत्यापन कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. श्री राय ने जदयू कार्यकर्ताओं से 26 जुलाई तक प्रत्येक बूथ पर सक्रिय रह कर जनसंपर्क व मतदाता सत्यापन में सहयोग करने की अपील की, ताकि एक भी मतदाता वंचित नहीं रह जाये. जागरूकता अभियान में बालकिशुन चौबे, अंशु गुप्ता, अजय यादव, पिन्टू यादव, छोटे मियां, नन्दजी प्रसाद, छठु बीन, कृष्णा सिंह, आकाश वर्मा, हरेराम चौधरी सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है