Buxar News: महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेनों में सीट नहीं

प्रयागराज कुंभ के त्रिवेणी में स्नान करने के लिए बक्सर स्टेशन पर मारामार जैसे हालात हो गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 10:17 PM

बक्सर

. प्रयागराज कुंभ के त्रिवेणी में स्नान करने के लिए बक्सर स्टेशन पर मारामार जैसे हालात हो गये हैं. अनियंत्रित भीड़, कुंभ स्पेशल ट्रेनों की बोगी में घुसने के लिए धक्का मुक्की करते नजर आये. सबसे अधिक परेशान महिलाएं और बच्चे रहे. ट्रेन की टॉयलेट तक में बुजुर्ग यात्री ठूंस-ठूंसकर कर जा रहे हैं. भीड़ इतनी हो गयी है कि बोगी के दरवाजे अंदर से ही पहले से बैठे यात्री बंद कर दे रहे हैं. जो की हंगामा का अधिक कारण बन रहा है. आपातकालीन खिड़की से बोगी में घुसने की कोशिश भी यात्री करते हुए लोग नजर आ रहे है. बनारस एवं प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के शौचालय में भी जगह नहीं मिल रही है. वहीं भीड़ का आलम यह है कि स्टेशन परिसर में कदम रखने की जगह तक नहीं मिल रही है. ट्रेनें आ रही है और चले जाने के बाद भी भीड़ अगली ट्रेन के लिए इंतजार करती नजर आ रही है. वहीं दिल्ली मे हादसेे के बाद यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने मे सहयोग के लिए कर्मियों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही टेंट लगाया गया है. हर सप्ताहंत पर स्टेशन पर अधिक भीड़ हो रही है. स्टेशन प्रशासन ने कोई कंट्रोल रूम नहीं बनाया है. रविवार को भी सुबह से भीड़ इकट्ठी शुरू हो गयी थी. प्रयागराज जाने की भीड़ जंक्शन पर इतनी दिखी कि जो टिकट कंफर्म कराए थे वह जा नहीं पाये और जो बिना टिकट के थे वह धक्कामुक्की करते हुए ट्रेन में सवार हो गये. वहीं प्रयागराज जाने के लिए सुबह से शाम तक रितेश ने बताया कि मैं सुबह से ही स्टेशन पर आया हूं. शाम हो गये मेरे सामने से कई ट्रेेनें गुजर गई लेकिन मैं सवार नहीं हो सका. अब मैं घर लौटकर जा रहा हूं. वहां धक्का-मुक्की काफी गंभीर है. ऐसे में कंफर्म टिकट और विदाउट टिकट में कोई अंतर नहीं रह गया है. दिल्ली की घटना से सीख लेते हुए बक्सर स्टेशन पर भी एक्सीलेटर और लिफ्ट सुविधा बंद कर दी गयी है. रेल प्रशासन ने यह एहतियातन कदम उठाया है. अधिकारियों का कहना है की भीड़ में एक्सीलेटर से जहां गिरने की संभावना है वही लिफ्ट सुविधा में फंस जाने की भी संभावना बनी हुई है. ऐसे में दोनों सुविधाओं को उमड़ रही भीड़ को दिखते हुए फिलहाल बंद कर दिया गया है. ड्रेस कोड के साथ कर्मी तैयार, स्टेशन पर लगा टेंट : बक्सर स्टेशन पर दिल्ली की घटना के बाद काफी बदलाव किया गया है. फिलहाल दिल्ली की घटना के बाद भी बक्सर स्टेशन से आने जाने वाले यात्रियाें की संख्या के कमी की बजाय काफी वृद्धि हुई है. जिसके कारण बक्सर स्टेशन का हालात भी काफी खराब है. यात्रियों के सहयोग के लिए ड्रेस कोड के साथ काफी कर्मियों की स्टेशन पर तैयार किया गया है. वहीं स्टेशन परिसर में ही टेंट लगाया गया है. जहां यात्री अपने निर्धारित ट्रेन के लिए इंतजार कर सकेंगे. जिससे स्टेशन परिसर को खाली रखा जा सके. वहीं यात्री राजकुमारी देवी का कहना है कि यूपी सरकार ने महाकुंभ में काफी अच्छी व्यवस्था की है, लेकिन यातायात साधनों व ट्रेनों की कमी की वजह से काफी परेशानी हो रही है. स्टेशनों पर ट्रेनों की वास्तविक जानकारी नहीं होने तथा अचानक प्लेटफॉर्म के बदलने से परेशानी हो रही है. वहीं सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी स्टेशनों के हालात बहुत खराब है. बक्सर में भी स्थिति बिगड़ रही है. रेल प्रशासन को अभी से ही सुधार की कवायत में लग जानी चाहिए और नहीं तो बड़ी घटना हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है