Buxar News : छतनवार गांव में नयी-नवेली दुल्हन ने की आत्महत्या

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव में नयी-नवेली दुल्हन ने पंखे की कुंडी में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.

By ALOK KUMAR | April 22, 2025 9:47 PM

कृष्णाब्रह्म (बक्सर). कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव में नयी-नवेली दुल्हन ने पंखे की कुंडी में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर बाद छतनवार गांव निवासी रंभू कुमार राम की 20 वर्षीया पत्नी नीतू देवी ने दुपट्टे का फंदा बना आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही डुमरांव डीएसपी अफाख अख्तर अंसारी, कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया. नीतू बगेन थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के रंजय राम की पुत्री थी. उसकी शादी इसी वर्ष फरवरी महीने में छतनवार गांव निवासी बृज बिहारी राम के पुत्र रंभू कुमार राम के साथ हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है