Buxar News : एमएनसीयू को नये उपकरण मिले लेकिन डॉक्टरों की कमी बरकरार

डुमरांव अनुमंडल अस्पताल के मातृ एवं नवजात शिशु देखभाल इकाई (एमएनसीयू) में चिकित्सा सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की आपूर्ति की गयी है. हाल ही में यहां 10 कार्डियो मॉनिटर, दो फोटो थेरेपी यूनिट और 10 वार्मर स्थापित किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 11:07 PM

डुमरांव. अनुमंडल अस्पताल के मातृ एवं नवजात शिशु देखभाल इकाई (एमएनसीयू) में चिकित्सा सुविधाओं को और सुदृढ़ करने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों की आपूर्ति की गयी है. हाल ही में यहां 10 कार्डियो मॉनिटर, दो फोटो थेरेपी यूनिट और 10 वार्मर स्थापित किये गये हैं. इन उपकरणों की उपलब्धता से नवजात शिशुओं के इलाज में बड़ी मदद मिलेगी और उनके बेहतर स्वास्थ्य देखभाल की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

नवजात शिशुओं के इलाज में मिलेगी सहूलियत

स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार एमएनसीयू को इन उपकरणों से सुसज्जित किया गया है, जिससे नवजातों की देखभाल के लिए उन्नत चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी. कार्डियो मॉनिटर के माध्यम से नवजात शिशुओं की हृदय गति, रक्तचाप और अन्य महत्वपूर्ण संकेतकों की निरंतर निगरानी की जा सकेगी. वहीं, फोटो थेरेपी यूनिट नवजातों में पीलिया के इलाज में कारगर साबित होगी. इसके अलावा, वार्मर की स्थापना से समय से पहले जन्मे और कम वजन के शिशुओं को आवश्यक तापमान प्रदान कर उनकी सेहत को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी.

डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की भारी कमी

एमएनसीयू में चिकित्सा सुविधाएं तो बढ़ा दी गयी हैं, लेकिन डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की भारी कमी अब भी बनी हुई है. वर्तमान में एमएनसीयू में पर्याप्त चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ नहीं है, जिससे यहां आने वाले मरीजों को पूर्ण रूप से लाभ नहीं मिल पायेगा. अस्पताल प्रशासन ने इस समस्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखेंगी और जल्द-से-जल्द डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है