पीएम के दौरे को लेकर एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने गांवों में किया जनसंपर्क

शनिवार को बक्सर के अहिरौली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 10:13 PM

बक्सर. शनिवार को बक्सर के अहिरौली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. पीएम का कार्यक्रम अपराह्न तीन बजे है. प्रधानमंत्री के आगमन पर एनडीए समर्थित भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने क्षेत्र में धुआंधार प्रचार प्रसार के क्रम में बक्सर लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत धरहरा,कृष्णा ब्रह्म, भरतपाव,कटार,छोटकी दिंयां, बड़की दिया,छोटका ढकाईच, बड़का ढकाईच, पंडितपुर,महदह आदि गांवों और पंचायतों में चौपाल के माध्यम से लोगों से सम्पर्क कर आशीर्वाद लिया. चौपाल में प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी ने कहा कि 2024 का चुनाव गांव, कस्बों और शहरों के साथ साथ देश के आर्थिक, समाजिक, धार्मिक तथा सामरिक दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है. उन्होंने कहा कि भारत के सभी विपक्षी पार्टियां राम और राष्ट्र विरोधी है. जिन्होंने राम को काल्पनिक बताया, रामसेतु को काल्पनिक तथा सनातन के विरोध में नारे लगाए. देश के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में भगवान श्री राम को सम्मानित और भव्य तरीके से प्राण प्रतिष्ठा कराई. यह चुनाव राष्ट्र और राम विरोधियों को जवाब देने वाला चुनाव है. उन्होंने कहा कि भारत के सभी विपक्षी पार्टियां राम और राष्ट्र विरोधी है.यह चुनाव मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि बनाने का चुनाव है. यह चुनाव काशी में ज्ञानवापी मंदिर बनाने का चुनाव है, साथ ही साथ यह चुनाव भारत को विश्व गुरु बनाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि मोदी जी राजनीति में आम लोगों का विश्वास ही नहीं बढ़ाया बल्कि आम लोगों की आकांक्षाओं पर खरे भी उतरे हैं. उसी तरह हम संकल्प लिया है कि जिस तरह मोदी जी ने बनारस को विकसित कर मान चित्र पर खड़ा किया है उसी तरह यह मिथलेश तिवारी बक्सर को विकास के मानचित्र पर खड़ा करके दिखाएगा. बस आपका आशीर्वाद चाहिए. इस मौके पर तमाम लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version