स्टेशनरी दुकान में युवती से छेड़खानी, आरोपित पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में स्टेशनरी की दुकान पर काम करने वाली एक युवती के साथ छेड़खानी की घटना सामने आयी है.

By AMLESH PRASAD | September 21, 2025 9:31 PM

कृष्णाब्रह्म. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में स्टेशनरी की दुकान पर काम करने वाली एक युवती के साथ छेड़खानी की घटना सामने आयी है. आरोप है कि एक अधेड़ व्यक्ति दुकान में घुस आया और युवती के साथ जबरन गलत व्यवहार करने लगा. शोर-शराबा मचाने पर युवती की इज्जत तो बच गयी, लेकिन घटना से वह गहरे सदमे में है. मामले में पीड़िता के बयान पर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाने में दर्ज बयान के अनुसार, युवती ने बताया कि वह एक स्टेशनरी ऑनलाइन दुकान पर काम करती है. दुकान मालिक घटना से एक दिन पहले दिल्ली चले गये थे और जाते समय उसे दुकान खोलने के लिए कह गये थे. शनिवार को जैसे ही वह दुकान खोलकर अंदर गयी, तभी गांव के ही अरक निवासी जितेंद्र सिंह नामक अधेड़ व्यक्ति वहां आ धमका. आरोप है कि उसने अचानक युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. पीड़िता के अनुसार, जब उसने विरोध किया और शोर मचाया, तो किसी तरह उसकी आबरू बच पायी. पुलिस ने पीड़िता के लिखित बयान पर अरक गांव निवासी जितेंद्र सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है