Buxar News: मारपीट कर छीना पैसा, हुआ गिरफ्तार

स्थानीय थाना क्षेत्र के खरवनियां गांव निवासी त्रिलोकी राम द्वारा थाना में नामजद करते मारपीट करने व रंगदारी से पैसा छीनने का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज कराई गई है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | June 1, 2025 8:50 PM

नावानगर. स्थानीय थाना क्षेत्र के खरवनियां गांव निवासी त्रिलोकी राम द्वारा थाना में नामजद करते मारपीट करने व रंगदारी से पैसा छीनने का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में पीड़ित ने लिखा है कि 15 मई को भटौली गांव निवासी प्रशांत कुमार द्वारा मेरे पैकेट से 500 रुपया निकाला.जिसका विरोध करने पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया गया.इसके बाद रविवार 1 जून को एक बार फिर रंगबाजी पूर्वक पैसा मांगा जाने लगा.जिसका विरोध करने पर मारपीट किया गया.जिस पर तत्काल कार्रवाई करते नावानगर पुलिस ने भटौली गांव से आरोपी प्रशांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया.इसकी पुष्टि करते नावानगर थानाध्यक्ष ने बताया कि त्रिलोकी राम के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है