Buxar News: बिहार प्रवासी कामगार एप में प्रवासी श्रमिक जरूर कराएं निबंधन : डीएम

श्रम कल्याण दिवस के अवसर पर मंगलवार को संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय जागरूकता शिविर-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 11, 2025 9:42 PM

बक्सर

. श्रम कल्याण दिवस के अवसर पर मंगलवार को संयुक्त श्रम भवन में एक दिवसीय जागरूकता शिविर-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ डीएम अंशुल अग्रवाल ने की. कार्यशाला में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948, बाल श्रम प्रतिषेध व विनियमन अधिनियम 1986, बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना, बिहार शताब्दी योजना, बंधुआ मजदूर तथा बिहार भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड व अन्य श्रम अधिनियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग द्वारा बिहार प्रवासी कामगार एप लांच किया गया है. इसमें निबंधन कैसे एवं कौन करेंगे, इसकी विस्तृत जानकारी जिले से आये श्रमिक मजदूरों को दी गयी. इस एप में निबंधन कराने से राज्य के बाहर कार्य करने वाले प्रवासियों को काफी सुविधा होगी. इसके साथ ही बिहार के बाहर जाने वाले कामगारों का डाॅटाबेस तैयार करने में काफी सुविधाजनक होगी. कार्यशाला में सहायक श्रमायुक्त रिपुसूदन मिश्रा, डालमियानगर, श्रम अधीक्षक बक्सर संदीप कुमार, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी बक्सर सदर, मुन्ना कुमार प्रसाद, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी चौसा, अमित कुमार, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी चक्की प्रीतिजीत, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, इटाढ़ी व मजदूर यूनियन के संजय कुमार, किशुन सिंह, शबिर साह, भरत राम व प्रतिनिधि रामसेवक शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है