Buxar News: फ्लैग मार्च निकाल पुलिस ने दिया मुहर्रम पर सौहार्द का पैगाम

शहर में मुहर्रम की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 4, 2025 9:14 PM

बक्सर .

शहर में मुहर्रम की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसी के तहत शुक्रवार की देर शाम पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. जिसके माध्यम से शहर वासियों को सौहार्द के साथ मुहर्रम मनाने एवं शांति का पैगाम दिया गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार ने की. टाउन थाना से निकली फ्लैग मार्च पीपरपांती रोड होते हुए ठठेरी बाजार, मेन रोड, ज्योति प्रकाश चौक समेत अन्य सड़कों से गुजरा. जिसमें नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी व जिला बल के जवान शामिल थे. सदर एसडीपीओ ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. निर्धारित रूट से ही जुलूस निकाली जाएगी. रास्ते में किसी प्रकार की कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए पुलिस निगरानी करेगी. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर उनकी हरएक गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. ऐसे में किसी तरह की कोई गड़बड़ी होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जाहिर है कि इस्लामी कैलेंडर के पहले महीने का नाम मुहर्रम है. यह महीना मुसलमानों के लिए खास होता है. क्योंकि मुहर्रम का त्योहार इमाम हुर्सन की शहादत की याद में मनाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है