गुमशुदा भाई-बहन की बरामदगी को लेकर एसपी से मिले रेडक्राॅस सोसाइटी के सदस्य
इसके पहले रेडक्राॅस के सदस्य महादलित बस्ती में पहुंचकर बच्चों के परिजनों से मुलाकात की जानकारी ली.
By AMLESH PRASAD |
बक्सर. शहर के नगर थाना क्षेत्र के रामरेखा घाट वार्ड 15 स्थित महादलित बस्ती से लापता भाई-बहन की बरामदगी को लेकर रेडक्राॅस सोसाइटी के सचिव डॉ श्रवण तिवारी और कोषाध्यक्ष सौरभ तिवारी शनिवार को एसपी शुभम आर्य से मुलाकात की. इसके पहले रेडक्राॅस के सदस्य महादलित बस्ती में पहुंचकर बच्चों के परिजनों से मुलाकात की जानकारी ली. साथ ही सभी तरह की मदद करने का आश्वासन दिया. एसपी से मुलाकात सदस्यों ने कहा कि लापता बच्चों के माता-पिता नगर परिषद में सफाई का काम करते हैं. गरीब परिवार से जुड़े होने के कारण सामाजिक संगठनों का उत्तरदायित्व अधिक होता है. रेडक्राॅस के सदस्यों ने एसपी से कहा कि बच्चों की बरामद यथाशीघ्र किया जाये, ताकि उनके परिजनों को राहत मिल सकें. रामगढ़, मोहनियां और भभुआ ढूढने गये थे माता-पिता, नहीं चला पता : 12 दिनों से लापता विकास और शीतल को खोजने उसकी मां गीता देवी, पिता आकाश डोम समेत दो और अन्य लोग शनिवार को भभुआ गये थे. किसी ने उन्हें बताया था कि उनके बच्चे भभुआ में है. मगर वहां जाने पर पता चला वे नहीं हैं. इसके बाद मोहनियां में भी गये फिर रामगढ़ में भी ढूढे. कहीं पता नहीं लगा. जिसे लेकर परिजन पूरे दिन परेशान रहे. परिजनों को कुछ भी लापता बच्चों के बारे में पता चलने पर वे लोग बताये गये जगह पर पहुंच जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है