भाजपा के बक्सर लोकसभा प्रभारी पहुंचे बक्सर, जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

राजनीति की बढ़ती तपिश को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी में सक्रियता बढने लगी है. भारतीय जनता पार्टी के संगठन के शीर्ष नेतृत्व 365 दिन काम में लगे रहते हैं.

By AMLESH PRASAD | September 27, 2025 10:09 PM

बक्सर. राजनीति की बढ़ती तपिश को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी में सक्रियता बढने लगी है. भारतीय जनता पार्टी के संगठन के शीर्ष नेतृत्व 365 दिन काम में लगे रहते हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के अलीगढ़ सांसद सतीष गौतम बक्सर लोकसभा चुनाव प्रभारी के रूप में बक्सर भाजपा कार्यालय पर आगमन हुआ. संगठनात्मक दृष्टिकोण से परिचयात्मक बैठक के रुप में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आहुत की गई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन तथा संचालन लक्ष्मण शर्मा ने किया. भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने सांसद श्री गौतम को अंगवस्त्र एवं माला से स्वागत कर अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री गौतम का परिचय सभी उपस्थित कार्यकर्ता से कराया और बक्सर मे उनके आने का प्रायोजन को बताया. तत्पश्चात सांसद ने अपने उद्बबोधन मे भारतीय जनता पार्टी के उपस्थित सभी जिला पदाधिकारी, मोर्चा के सभी जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता, विधानसभा संयोजक, विधानसभा प्रभारी, चारों विधानसभा के विस्तारक, सभी मंडल अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से बारी बारी से परिचय किया. उन्होंने भाजपा संगठन के दायित्वों, कर्त्तव्यों और जिम्मेदारियों के बारे में सभी को बताया और बूथ स्तर तक के कार्यों का फिड बैक लिया. सांसद बक्सर संगठन के कार्यों के प्रति संतोष प्रकट किया और जो कुछ भी जरूरी कार्य था उपस्थित सभी मंडल अध्यक्षों के साथ विचार विमर्श किया. उन्होंने कहा की आने वाला चुनाव हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए एक अहम कार्य है जिसे हम सभी अपने लगन, मेहनत से जीत कर राष्ट्र हित मे एक मजबूत सरकार बनाने का कार्य करेंगें. बैठक में विनोद राय, धनन्जय त्रिगण महामंत्री, सभी जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, सभी मोर्चा अध्यक्ष, विधानसभा संयोजक, प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है