Buxar News: धनसोई में फांसी लगा विवाहिता ने दी जान

स्थानीय थाना क्षेत्र के करैला गांव में विवाहित ने फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली. मृतिका का नाम रजनी बताया जा रहा है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 19, 2025 9:31 PM

धनसोई. स्थानीय थाना क्षेत्र के करैला गांव में विवाहित ने फांसी लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली. मृतिका का नाम रजनी बताया जा रहा है. मामले की जानकारी शनिवार की सुबह में हुई. परिजनों के अनुसार रात में मृतका सामान्य थी. खाना खाकर अपने कमरे में वह सोने चली गई .पति सुरेन्द्र चौधरी बाहर सोने चला गया.सुबह में देर होने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो पति और अन्य लोगों ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी. मगर कोई उतर नहीं मिला. इस दौरान दरवाजे के फांक से झांक कर देखा गया तो रजनी पंखे पर झूल रही है. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को तुरंत इसकी जानकारी दी. मौके पर धनसोई पुलिस पहुंच कर दरवाजे को तोड़कर रजनी को पंखे से उतरा. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मृतका के मायका वाले को सूचित किया. मगर कोई उतर नहीं मिला. इस दौरान दरवाजे के फांक से झांक कर देखा गया तो रजनी पंखे पर झूल रही है. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को तुरंत इसकी जानकारी दी.इसके बाद शव का पंचनामा बनाकर पोस्ट मार्टम के लिए बक्सर भेज दिया .देर शाम तक मृतका के मायके से कोई आवेदन धनसोई थाना पर नहीं दिया गया है.पुलिस इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही हैं. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है