Buxar News: दहेज में भैंस के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से खदेड़ा

विवाहिता द्वारा अपने पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर मारपीट करने तथा जेवरात छीनकर घर से भगाने का आरोप लगाया गया है

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 29, 2025 8:55 PM

बक्सर

. विवाहिता द्वारा अपने पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर मारपीट करने तथा जेवरात छीनकर घर से भगाने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की प्रक्रिया में जुट गई है. छोटकी सारिमपुर की रहने वाली युवती का विवाह रोहतास जिला के दिनारा थाना अंतर्गत भटपुरवां निवासी मुन्ना यादव के साथ 26 फरवरी को 2024 को हुई थी. ससुराल जाने के कुछ दिनों बाद दहेज में भैंस की मांग पूरा नहीं होने को लेकर विवाहिता के साथ मारपीट की जाने लगी. इसके बाद उसे ससुराल वालों ने गहने वगैरह छीन लिए और ससुराल से खदेड़ दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है