Bihar News: जितिया स्नान के दौरान दो लोगों नदी में डूबे, एक का शव बरामद दूसरा लापता
Bihar News: बक्सर जिले में रविवार को नहाने के दौरान दो अलग-अलग हादसों ने दो परिवारों को मातम में डुबो दिया. गोसैंसी डिहरा नहर में डूबकर युवक की मौत हो गई, जबकि धनसोई में जितिया स्नान के समय नदी में एक किशोर लापता हो गया.
Bihar News: बिहार के बक्सर जिले में दो अलग-अलग जलस्रोतों में नहाने के दौरान हुई दुर्घटनाओं ने दो परिवारों को मातम में डुबो दिया. एक युवक का शव बरामद कर लिया गया, जबकि एक बच्चे की तलाश अब भी जारी है. घटनाओं से स्थानीय लोगों में गम और दहशत का माहौल है.
नहर में डूबकर युवक की मौत
शनिवार देर शाम गोसैंसी डिहरा गांव के नहर पुल के पास मटकीपुर निवासी 30 वर्षीय सुनील चौधरी नहाने के लिए पानी में उतरे. गहरे पानी और तेज बहाव में फंसकर वे डूबने लगे. आसपास मौजूद लोग बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वे नाकाम रहे. देर रात तक खोजबीन चलती रही, पर युवक का पता नहीं चल सका.
रविवार सुबह ग्रामीणों और पुलिस ने संयुक्त प्रयास कर नहर के नीचे से शव बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. थानाध्यक्ष राहुल कुमार दुबे ने बताया कि घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दी गई है. गरीब परिवार से आने वाले सुनील की मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.
नदी में डूबा किशोर, तलाश जारी
इसी बीच, धनसोई बाजार स्थित धोबी घाट पर रविवार को जितिया स्नान के दौरान बुद्धू गुप्ता का बेटा नदी में नहाने के क्रम में गहरे पानी में चला गया. तेज बहाव में फंसने से वह डूब गया. महिलाओं के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चे की तलाश शुरू की.
लोगों ने नदी में कूदकर बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल सका था. घटना के बाद गुप्ता परिवार और गांव में गमगीन माहौल है. दोनों घटनाओं ने बक्सर जिले को झकझोर दिया है. जहां एक ओर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है. ग्रामीणों ने सरकार से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है.
