नगर के विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक

विधानसभा आम चुनाव 2025 में अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग करें इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिलेभर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

By AMLESH PRASAD | October 19, 2025 7:11 PM

बक्सर. विधानसभा आम चुनाव 2025 में अधिक से अधिक लोग अपने मत का प्रयोग करें इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिलेभर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को शहर के आंबेडकर चौक, ज्योति प्रकाश चौक और रेलवे स्टेशन परिसर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संगीतमय नुक्कड़ नाटक का आयोजन विभिन्न समयांतरालों पर किया गया. उक्त जागरूकता अभियान जिला प्रशासन के निर्देश पर मोनालिसा प्रशिक्षण कल्याण केंद्र की ओर से चलाया जा रहा है. मोनालिसा प्रशिक्षण कल्याण केंद्र के विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शत प्रतिशत मतदान करने के लिए संगीतमय नुक्कड़ नाटक जागरूकता अभियान बीते 10 अक्तूबर से चलाया जा रहा है, जो 22 अक्टूबर तक चलेगा. नुक्कड़ नाटक टीम में शामिल महिला एवं पुरूष कलाकारों ने गाना-बजाना और गीत गाकर पहले मतदान-फिर जलपान करने की बात कही. उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से उन्हें उनके एक वोट की ताकत का अहसास कराया. उन्होंने कहा कि सब काम छोड़कर पहले मतदान करें. आपका एक वोट सरकार चुनने और लोकतंत्र को मजबूत करने में सहायक साबित होगा. कलाकार शिम्पी पंडित, ज्योति कुमारी, सनोज राजा, कुमार शालू, अली मुहम्मद शेर, गुड्डु राय, श्याम सुंदर ने अपने गीतों और नाटक से लोगों का खूब मनोरंजन करते हुए खुद वोट देने और अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया. अपने नाटक के माध्यम से ज्योति कुमारी कैसे अपने पति और परिवार के सदस्यों को वोट देने के लिए मनाती है, इसका सजीव चित्रण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है