Buxar News: महाशिवरात्रि आज, श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक
Buxar News: फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि की तैयारियां मंगलवार देवालयों में जोरशोर से चलती रही
ब्रह्मपुर
. फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि की तैयारियां मंगलवार देवालयों में जोरशोर से चलती रही. भगवान शिव को अतिशय प्रिय यह महापर्व इस बार आज बुधवार को मनायी जायेगी. इसे लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मंदिरों की जहां साफ-सफाई की जा रही है. वहीं बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर की सजावट को अंतिम रुप देने में कलाकार पूरे दिन जुटे रहे. महाशिवरात्रि पर भक्तों की होने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर समेत सभी मार्गों की बैरिकेडिग की गई है. मंदिर के अलावा आस-पास के इलाकों को झालर व रोलेक्स से सजाया गया है. बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन पूजन से भक्तों की हर मुराद पूरी हो जाती है. यहां पर आने वाला कोई खाली हाथ नहीं लौटता है. यहां लोग आकर मन्नतें मांगते हैं. मान्यता है कि बाबा के दरबार में आने वाला कोई भी निराश होकर नहीं लौटा. इसलिए बाबा के दरबार में प्रतिदिन हजारों भक्त दर्शन-पूजन के साथ रुद्राभिषेक भी कराते हैं.फल-फूल व प्रसाद की सजी दुकानें
महाशिवरात्रि के मद्देनजर बाजार में फल-फूल व प्रसाद की दुकानें सज गई हैं. बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर परिसर के चारों ओर स्थित दुकानों को सजाने में दुकान पूरी तरह से जुटे रहे. इसके अलावा मंदिर के इर्द-गिर्द फूल व माला बेचने वालों की अच्छी भीड़ देखी देखने को मिल रही है. बेलपत्र व विविध प्रकार के फूलों से निर्मित मालों की मांग को देखते हुए दुकानदार इसे तैयार करने में जुटे हैं. इसके अलावा बाबा को चढ़ाने के लिए प्रसाद बनाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है. पौराणिक मान्यता के अनुसार माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वति के साथ हुआ था. साल में होने वाली 12 शिवरात्रि में से महाशिवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का अभिषेक करने का विधान है. इसमें जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक का विशेष महत्व है. प्रात: स्नानादि से निवृत होकर भगवान भोले शंकर का पूजन-अर्चन किया जाता है. शिव पुराण के अनुसार, महाशिवरात्रि पूजा में छह वस्तुओं को शामिल करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है. इनमें जल, दूध और शहद से अभिषेक के साथ बेर तथा बेलपत्र चढ़ाना अनिवार्य माना गया है. इसके अलावा महाशिवरात्रि पर फल, धूप, धन, अनाज, दीपक, पान पत्ता अर्पित करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. महाशिवरात्रि को देखते हुए बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. खास कर उन जगहों पर प्रशासन की खास नजर होगी जहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा होती है. मंदिर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
