बिहार में यहां बनेगा विदेशी कैदियों के लिए विशेष जेल, 22 जिलों में बनेंगे कारावास भवन
Jail in Bihar: राज्य में कारागार सुविधाओं को मजबूती देने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है. इस कड़ी में बिहार स्थित सेंट्रल जेल, बक्सर के बाहर विदेशी नागरिकों के लिए विशेष जेल बनाया जाएगा. इस जेल निर्माण के लिए लगभग 5.58 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है.
Jail in Bihar: राज्य में कारागार सुविधाओं को मजबूती देने की दिशा में ठोस कदम उठाया गया है. इस कड़ी में बिहार स्थित सेंट्रल जेल (बक्सर) के बाहर विदेशी नागरिकों के लिए विशेष जेल बनाया जाएगा. इसमें सिर्फ विदेशी महिला और पुरुषों को रखा जाएगा. जानकारी मिली है कि इस जेल के निर्माण के लिए लगभग 5.58 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है. भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने बुधवार को कार्यालय कक्ष में गृह (कारा) विभाग से स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने 22 जिलों के केंद्रीय कारा एवं उपकारा में नए भवनों के निर्माण समेत अन्य कार्यो में गति लाने का आदेश दिया.
समय पर काम पूरा करने की चेतावनी
उन्होंने इंजीनियरों को समय सीमा पर काम पूरा करने की चेतावनी दी. काम में हो रही देरी पर उन्होंने नाराजगी भी जताई और साथ ही इसे प्राथमिकता के साथ पूरा करने को भी कहा. राज्य के 22 जिलों में केंद्रीय कारा और उपकाराओं में नए भवनों, बैरकों, अधीक्षक आवास, कक्षपाल बैरकों, चाहरदीवारी, शौचालयों और स्नानागारों का निर्माण भी तेजी से चल रहा है.
22 जिलों की जेलों में निर्माण कार्य जारी
आरा, औरंगाबाद, बेतिया, बांका, भभुआ, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना, गया, मधेपुरा, लखीसराय, किशनगंज, मधुबनी, मोतिहारी, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, शिवहर, सीवान, सुपौल में जेलों के नए भवन बनाए जा रहे हैं. केंद्रीय कारा व उपकारा में नई बैरक, अधीक्षक आवास, कक्षपाल बैरक, चाहरदीवारी, शौचालय, स्नानागार का निर्माण चल रहा है. दरभंगा मंडल कारा, बेनीपुर उपकारा, बक्सर, केंद्रीय कारा मोतिहारी व कैमूर में 198-198 कैदियों के लिए बैरक का निर्माण हो रहा है. वहीं, बगहा में कक्षपाल बैरक का काम प्रगति पर है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कारागार सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
बता दें कि यह पहल बिहार में कारागार सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. बक्सर की विशेष जेल न सिर्फ विदेशी कैदियों के लिए एक सुरक्षित सुविधा प्रदान करेगी बल्कि बिहार के अन्य जिलों में बन रहे नए भवन जेलों में भीड़भाड़ को भी कम करेंगे. सरकार का यह प्रयास बिहार की जेल व्यवस्था को आधुनिक और मानवीय बनाने की दिशा में अहम है.
इसे भी पढ़ें: पटना में यहां बनेगा खूबसूरत पिकनिक स्पॉट, यहां जानिए क्या कुछ होगा खास
