Buxar News: विद्यालयों को प्राप्त टैबलेट की जानकारी इ-शिक्षाकोष पर अपलोड करने का दिया निर्देश

विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों को गुणवत्तापूर्ण बनाने एवं बेहतर मॉनिटरिंग को लेकर इ-शिक्षाकोष पर प्रविष्टि को लेकर विद्यालयों को टैबलेट सरकार से दिया जा रहा है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 25, 2025 5:40 PM

बक्सर. विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों को गुणवत्तापूर्ण बनाने एवं बेहतर मॉनिटरिंग को लेकर इ-शिक्षाकोष पर प्रविष्टि को लेकर विद्यालयों को टैबलेट सरकार से दिया जा रहा है. जिसको ई-शिक्षाकोष में प्रविष्टि को लेकर निर्देश जारी किया गया है. इसको लेकर निदेश माध्यमिक शिक्षा सचिव दिनेश कुमार ने दिया. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् द्वारा राज्य के प्रत्येक सरकारी प्राथमिक, मध्य विद्यालय को दो-दो एवं माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय को विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर 2 (दो) अथवा 3 (तीन) टैबलेट प्रति विद्यालय उपलब्ध कराया जा रहा है. आपूरित किये जा रहे सभी टैबलेट एवं इसके उपयोगकर्ता से संबंधित निम्नलिखित विवरण को ई-शिक्षाकोष पर विद्यालयवार व टैबलेटवार प्रविष्ट किया जाना है. जिसमें टैबलेट का आईएमईआई नंबर, टैबलेट का सिरियल नंबर, टैबलेट में लगाये गये सिम का नंबर, उपयोगकर्ता का नाम, उपयोगकर्ता का पदनाम को ई-शिक्षाकोष पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. उपलब्ध कराये जा रहे टैबलेट में से एक टैबलेट का उपयोग संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा किया जायेगा, जबकि शेष टैबलेट के लिए प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के अन्य शिक्षक व शिक्षकों को नामित किया जायेगा. इसको लेकर निदेश दिया गया है कि वांछित सूचनाओं को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर प्रविष्ट कराना सुनिश्चित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है