buxar news : पीठासीन पदाधिकारियों को वीवीपैट व इवीएम संचालन की दी गयी जानकारी
buxar news : निर्वाचन आयोग के कानूनी पहलुओं को विस्तार से बताया गया
बक्सर. शहर के एमपी हाइस्कूल में मतदान कर्मियों के चल रहे प्रशिक्षण के दूसरे दिन रविवार को पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान से संबंधित उनके दायित्वों के गुर बताये गये. ट्रेनिंग में मास्टर ट्रेनर द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया, इवीएम एवं वीवीपैट मशीन के संचालन, मतगणना की प्रक्रिया व आचार संहिता के पालन तथा निर्वाचन आयोग के कानूनी पहलुओं को विस्तार से बताया गया. ट्रेनिंग कार्यक्रम प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी आलोक नारायण वत्स के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है. इस क्रम में उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक मतदानकर्मी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसमें निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए दक्षता और निष्ठा आवश्यक है. मतदानकर्मियों एवं पदाधिकारियों का प्रशिक्षण 17 अक्तूबर तक चलेगा. मास्टर ट्रेनरों ने भी सभी कर्मियों को निर्वाचन कार्यों में पूर्ण सतर्कता, संवेदनशीलता एवं अनुशासन का पालन करने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
