buxar news : सरेंजा में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का हुआ उद्घाटन
buxar news : प्रखंड अंतर्गत सरेंजा गांव में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने को लेकर एलएनटी कंपनी ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत गांव में तीन कमरों वाला एक आधुनिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनवाकर चौसा के स्वास्थ्य विभाग को सौंपा, जिसका उद्घाटन सोमवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मणिपाल ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया
चौसा. प्रखंड अंतर्गत सरेंजा गांव में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने को लेकर एलएनटी कंपनी ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत गांव में तीन कमरों वाला एक आधुनिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनवाकर चौसा के स्वास्थ्य विभाग को सौंपा, जिसका उद्घाटन सोमवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मणिपाल ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर किया. डॉ मणिपाल ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है. इस केंद्र के शुरू होने से सरेंजा समेत आसपास के गांवों के लोगों को अब प्राथमिक इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. यहां टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच, दवा वितरण, स्वास्थ्य परामर्श और अन्य जरूरी चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी. कार्यक्रम में बीसीएम मंजू, डॉ जैहबी फैज, नितिन राय, संजीत रजक, अजीत सिंह, एएनएम रेखा और ऊषा आदि ने इसे ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया. एलएनटी कंपनी ने भी ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. लोगों में इस हेल्थ सेंटर को लेकर खासा उत्साह देखा गया और बताया कि पहले मामूली बीमारी के लिए भी कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब गांव में ही इलाज संभव हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
