Buxar News: डुमरांव नप बोर्ड की बैठक में कई एजेंडों पर ली गयी अहम निर्णय

डुमरांव नगर परिषद द्वारा बोर्ड की अहम बैठक में कई एजेंडों पर शनिवार को निर्णय ली गई

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | May 31, 2025 10:10 PM

डुमरांव .

डुमरांव नगर परिषद द्वारा बोर्ड की अहम बैठक में कई एजेंडों पर शनिवार को निर्णय ली गई, जिसमें जल जमाव, नाला उड़ाही, नाला निर्माण सार्वजनिक शौचालय, पेयजल आपूर्ति सहित विभिन्न एजेंडों पर बैठक में बात की गई. इसकी जानकारी देते हुए नगर परिषद के ईओ मनीष कुमार ने बताया कि नगर वासियों की सुविधा को देखते हुए पेयजल के लिए हर वार्ड में दो समरसेबल व पांच चंपा कल लगाया जायेगा. इसके बाद हर वार्ड में जहां पर भी जगह उपलब्ध हो पाएगा वहां पर डीलक्स शौचालय का निर्माण कराया जाएगा. सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइट का एस्टीमेट बन गया है टेंडर करा कर जल्द ही स्ट्रीट लाइट सभी वार्डों में लगाया जायेगा. इसके अलावा जल जीवन हरियाली के तहत हर वार्ड में जहां भी तालाब, पोखर एवं कुआं है उसका जल्द ही जीर्णोद्वार कराने का निर्णय लिया गया. इसके बाद नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत पेड़ लगाने का भी निर्णय लिया गया. पर्यावरण को दुसित एवं बचाने के लिए जहां पर समुचित जगह मिलेगा व पेड़ लगाने योग्य होगा उस स्थान को चिन्हित कर पेड़-पौधें लगाए जाएंगे. इसके बाद बरसात के मौसम व मानसून को देखते हुए नाला उड़ाही का निर्णय लिया गया है. उनके द्वारा बताया गया कि जहां पर भी नाला उड़ाही नहीं हो पाया है, वहां पर नाला उड़ाही कराकर साफ सफाई कराया जाएगा. ताकि बरसात के मौसम में कहीं पर भी जल जमाव की समस्या उत्पन्न न हो सके. प्रस्तावित एजेंडों पर बोर्ड ने सर्व समिति से सहमति प्रदान की. बैठक में सभी अधिकारियों के साथ सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है