राजपुर. थाना क्षेत्र के अकबरपुर पंचायत के अहियापुर गांव में हुई हत्याकांड के मामले में 19 नामजद एवं तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिस मामले में अभी भी लगभग एक दर्जन लोग फरार चल रहे हैं. इन फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दी गयी है. कोर्ट के आदेश पर थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह के नेतृत्व में इस मामले के अभियुक्तों के घर पर इस्तेहार चिपकाया गया. इससे पहले उनके दरवाजे पर डंका बजाकर इस्तेहार चिपकाया गया. जिसमें कांड के आरोपी अहियापुर निवासी वीरेंद्र सिंह पिता जगनारायण सिंह, संदीप सिंह पिता वीरेंद्र सिंह, विकास सिंह, शिवम सिंह दोनों पिता महेंद्र सिंह, उमेश सिंह पिता लक्ष्मण सिंह एवं रसेन गांव निवासी रामप्रवेश कुशवाहा के घर डंका बजाकर इस्तेहार चिपकाया गया. इन सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपित पकड़ में नहीं आ रहे हैं. इसलिए न्यायालय द्वारा निर्गत इस्तेहार को आरोपी के घर पर चिपकाया गया. यदि अगले कुछ दिनों में यह सभी आरोपित थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि विगत 24 मई को अहियापुर गांव में अहले सुबह हुई दिल दहला देने वाली घटना के बाद गांव सहित पूरे जिले में हलचल मच गयी थी. जिस हत्याकांड में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी थी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल पूजन सिंह एवं मंटू सिंह का अभी भी इलाज चल रहा है. जिस घटना से मर्माहत परिजनों ने न्याय की गुहार लगायी थी. जिस घटना के बाद लगातार इस गांव में पुलिस प्रशासन अभी भी कैंप कर रही है. लोगों में भय एवं दहशत का माहौल बना हुआ है. जिस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी नामजद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी थी. बावजूद इस चर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपित मनोज सिंह, संतोष यादव एवं बटेश्वर सिंह ने विगत दिनों न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. इससे पूर्व इन सभी के खिलाफ भी कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिए इस्तेहार चिपका कर मनोज यादव के घर के सामान की कुर्की जप्ती की गयी थी. इस कांड के इन सभी आरोपितों के घर पर इस्तेहार चिपकाये जाने से चर्चा का विषय बना हुआ है. अब तक इस मामले में कुल सात लोग आत्मसमर्पण कर चुके हैं.
संबंधित खबर
और खबरें