बिहार के विकास के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव को बनाना है मुख्यमंत्री : पप्पू यादव

प्रखंड के नया बाजार में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं का शनिवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

By AMLESH PRASAD | September 20, 2025 10:19 PM

केसठ. प्रखंड के नया बाजार में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं का शनिवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने की. कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बिहार में बेहतर शिक्षा देने, रोजगार देने , पलायन रोकने समेत बिहार के विकास के लिए तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. अब बिहार में ऐसी सरकार चाहिए जो दवाई, करवाई, सिंचाई, पढ़ाई और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर ठोस काम करे. लबे समय शासन कर रही डबल इंजन की सरकार में जनता को केवल निराशा और भ्रष्टाचार ही मिला है. उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को जूट जाने को अपील की. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जिस वंचितों और उपेक्षितों को बोलने का अधिकार दिया. आज उनकी आवाज दबाई जा रही है. वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट काटे जाने से जनता के अधिकारों पर सीधा हमला है. मौके पर मुखिया अरविंद सिंह, भिखारी सिंह, बनारसी सिंह सीताराम तांतो संतोष सिंह, अनिल कुमार, सुनील यादव, रमेश रजक, अजीत सिंह, कलामुद्दीन अंसारी, संजय सिंह, रमेश सिंह, पूजन यादव, जितेंद्र सिंह, एकरार अहमद, विनोद सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है