Buxar News: पत्नी की मौत मामले में पति गिरफ्तार

पिछले महीना संदिग्ध हालत में मृत महिला के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. औद्योगिक क्षेत्र थाना के चुरामनपुर गांव से आरोपित पति उमेश सिंह को गिरफ्तार किया गया.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | July 12, 2025 9:18 PM

बक्सर. पिछले महीना संदिग्ध हालत में मृत महिला के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. औद्योगिक क्षेत्र थाना के चुरामनपुर गांव से आरोपित पति उमेश सिंह को गिरफ्तार किया गया. जिसे पूछताछ के बाद शनिवार को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चुरामनपुर निवासी उमेश की पत्नी नेहा देवी का पिछले माह 3 जून को मकान के कमरे में फांसी के फंदे से लटकी मिली थी. जिसमें उसके पति उमेश सिंह की संलिप्तता पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है