Buxar News: तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर, महिला की गयी जान
स्थानीय थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर मोड के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी
सिमरी
. स्थानीय थाना क्षेत्र के सुन्दरपुर मोड के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद ऑटो गड्ढे में पलट गयी. जिस वजह से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत महिला काजीपुर निवासी किशन बिंद की 55 वर्षीय पत्नी दसुती देवी बतायी जा रही है. सडक दुर्घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के सुंदरपुर मोड़ के समीप रात्रि 11 बजे के आसपास का बताया जा रहा हैं. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त परिवार थाना से मोबाइल चोरी की शिकायत कर अपने गांव काजीपुर लौट रहे थे,ज्योहि ऑटो सुंदरपुर मोड के नजदीक पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रही पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी. सडक दुर्घटना में चंद्रावती देवी, विकास कुमार, रोहित चौधरी, विशाल कुमार ,टुनटुन चौधरी,सतेन्द्र चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जानकारी मिलने के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि घायल लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी भर्ती कराया गया. महिला की मौत की खबर सुन परिजन रोने विलखने लगे. इस संबंध में थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय से संपर्क की गई तो उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक महिला का शव उसके परिजनों को सौंप दिया जायेगा. वहीं घायलों का इलाज चल रहा घायल लोग खतरे से बाहर हैं. पुलिस सूत्रों के माध्यम से उस वाहन को तलाश में जुटी हुई हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
